डेली संवाद, जालंधर। Fraud Travel Agent: पंजाब में जैसे विदेश जाने का चलन बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे ही विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे है। आए दिन पंजाब से ऐसे मामले सामने आते रहते है यहां विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड ट्रेवल एजेंटों द्वारा लाखों रुपए ठग लिए जाते है।
![Fraud Travel Agent: जालंधर के फ्रॉड ट्रेवल एजेंट द्वारा विदेश भेजने के नाम पर अमृतसर के परिवार से 95 लाख रुपए की ठगी, मामला दर्ज 2 thag](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/11/thag-.jpg)
ऐसा ही एक मामला पंजाब के जालंधर से सामने आ रहा है। खबर है कि जालंधर के एक ट्रेवल एजेंट द्वारा अमृतसर के एक परिवार से लाखों रुपए की ठगी कर ली गई है। ठगी करने वाले जालंधर के एजेंट का नाम दलजीत सिंह बैंस बताया जा रहा है जोकि जालंधर के गढ़ा का रहने वाला बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
आरोपी एजेंट का पैतृक गांव मल्ली नंगल जोकि होशियारपुर जिले में है। बताया जा रहा है कि ठग एजेंट ने विदेश भेजने के नाम पर पीड़ितों से 95 लाख रुपए की ठगी कर ली है। पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने एजेंट को पैसे देने के लिए अपनी पूरी संपत्ति बेच दी जोकि अब पैसे लेने के बाद फरार हो गया है।
![Fraud Travel Agent: जालंधर के फ्रॉड ट्रेवल एजेंट द्वारा विदेश भेजने के नाम पर अमृतसर के परिवार से 95 लाख रुपए की ठगी, मामला दर्ज 3 victim](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/11/victim.jpg)
पीड़ित मनजीत सिंह ने बताया कि उनकी आरोपी दलजीत सिंह से मुलाकात गुरुद्वारा तलहन साहिब में हुई थी। तभी वहां दलजीत सिंह ने मनजीत सिंह को कहा कि वह उनके पूरे परिवार को कनाडा में सेटल करवा सकता है उसने पहले भी बहुत सारे परिवारों को कनाडा में सेटल करवाया है।
जिसके लिए उसने हर सदस्य की तरफ से 25 लाख रुपए की मांग की। जिसके बाद मनजीत सिंह ने दलजीत को 29 लाख रुपए कैश दे दिया और बाकि के 66 लाख रुपए उन्होंने सोना और संपत्ति बेचकर ट्रांसफर कर दिए। पैसे लेने के बाद आरोपी दलजीत सिंह फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
जिसके बाद पीड़ित मनजीत सिंह ने आरोपी दलजीत सिंह के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित मनजीत सिंह की पत्नी गुरजीत कौर ने बताया कि मेरे पति एक गैस एजेंसी में कैशियर के पद पर काम करते हैं। मैं पिछले 25 वर्षों से महिलाओं के सूट सिल रही हूं और बेहतर भविष्य के लिए पैसे बचा रही हूं। आरोपी धार्मिक पोशाक पहनता था और हमेशा भगवान का नाम लेता था।
विश्वास जीतने की यह उसकी रणनीति थी। हमने उसे भुगतान करने के लिए अपनी सारी क़ीमती चीज़ें बेच दीं। पुलिस ने सितंबर में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है वहीं पुलिस ने दलजीत सिंह बैंस के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल्स एक्ट की धारा 13 के तहत एफआईआर दर्ज की है।