डेली संवाद, नोएडा। IAS Officers: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida News) से बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा की एक सोसाइटी की वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रही है। वीडियो में रिटायर्ड IAS अफसर और एक महिला की शर्मनाक करतूत सामने आई है। महिला और IAS अफसर की ये वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया में फैल गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
यह सब कांड सोसाइटी की लिफ्ट में हुआ है। नोएडा की Parx Laureate सोसायटी की लिफ्ट में कुत्ते को लेकर विवाद होने पर रिटायर्ड IAS ने महिला को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़े जिसका एक सीसीटीवी फूटेज भी सामने आय़ा है। इतना ही नहीं इसके बाद महिला ने भी अपने पति को बुलाकर IAS ऑफिसर को पिटवाया।
जानकारी के मुताबिक, महिला अपने साथ कुत्ते को लिफ्ट में ले जाना चाह रही थी लेकिन रिटायर्ट IAS इसका विरोध कर रहे थे और इस बीच दोनों में गहमागहमी हो गई और इस दौरान आईएएस ने जैसे ही अपना मोबाइल निकाला, महिला ने उनसे फोन छीन लिया और बात बिगड़ गई जिसके बाद रिटायर्ड आईएएस ने महिला को थप्पड़ मार दिया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इसके बाद उस महिला का पति भी वहां आया और फिर महिला अपने पति के साथ मिलकर रिटायर्ड आईएएस को थप्पड़ मारने लगे। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली सेक्टर-39 की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, दोनों पक्षों में से किसी ने भी इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी।