डेली संवाद, पंजाब। Loot In Punjab: पंजाब में लूट की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन पंजाब से लूटपाट के मामले सामनेा आते रहते है। लूटेरे बिना किसी डर के लूट की वारदात को अंजाम देने में लगे है। ऐसी ही एक खबर गोराया से सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
खबर है कि गोराया के गांव सेखा में लूटेरों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव सेखा में एक मेडिकल स्टोर पर लूटेरों द्वारा पिस्तौल की नोक पर लूट की गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बताया जा रहा है कि आज दोपहर में 12 बजे के करीब दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेडिकल स्टोर पर आए और स्टोर के मालिक को पिस्तौल दिखाकर उससे पांच हजार रुपए लेकर फरार हो गया।
मेडिकल स्टोर मालिक का नाम अलवान मसीह बताया जा रहा है जोकि स्टोर को चलाता है। वहीं इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।