डेली संवाद, फिरोजपुर (सुनील प्रभाकर): Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आज तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में एक बदमाश को ढेर कर दिया गया, जबकि दूससे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर सुभाष उर्फ बाशी और उसका साथी स्विफ्ट कार में आ रहे थे और आगे पुलिस ने गांव सोढ़ीवाला थाना लक्खो के पास नाका लगाया हुआ था। पुलिस पार्टी को देखते ही दोनों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चला दी।
जब गैंगस्टर सुभाष और उसके साथी नौकर ने वहां से भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उनका पीछा किया। गोली लगने से सुभाष उर्फ बाशी घायल हो गया तथा उसके साथी नौकर ने वहां से भागने की कोशिश तो उसे पीछे से पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इसके बाद सीआईए स्टाफ की पुलिस ने घायल गैंगस्टर सुभाष उर्फ बाशी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। एस.पी. रणधीर कुमार ने बताया कि गत रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, घायल गैंगस्टर सुभाष उर्फ बाशी पर हत्या के 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार दूसरे आरोपी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर सुभाष ट्रिपल मर्डर में वांटेंड था।