डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday in Punjab: पंजाब सरकार ने अभी अभी 30 अक्तूबर को छुट्टी की घोषणा की है। सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को मनाने के अवसर पर 30 अक्तूबर सोमवार को जिला अमृतसर के सरकारी दफ्तरों, बोर्ड, कॉर्पोरेशन और सरकारी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित की गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
वहीं 28 अक्टूबर को भी महर्षि वाल्मीकि जयंती और महाराज अजमीढ़ जयंती के अवसर पर सभी स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ- साथ सरकारी दफ्तर में कार्यरत कर्मचारियों का सार्वजनिक रूप से अवकाश रहेगा।