डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में अध्यापकों के ट्रांसफर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब सरकार ने राज्य भर के सरकारी स्कूलों से स्कूल ऑफ एमिनेंस (SOE) में 162 शिक्षकों के ट्रांसफर के आदेश को रद्द कर दिया।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इसको लेकर शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आदेश जारी कर दिए है। बताया जा रहा है कि सरकार ने वर्तमान सेशन के दौरान बच्चों की पढ़ाई का हवाला दिया है। उनका कहना है कि अगर इस सेशन के दौरान अध्यापकों का ट्रांसफर किया जाता है तो बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इसी के चलते यह फैसला लिया गया है। बता दे कि दस दिन पहले स्कूल शिक्षा डायरेक्टर ने 162 शिक्षकों को सरकारी स्कूलों से SOE में ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। पंजाब सरकार ने स्कूल एमिनेंस में भेजे गए 162 अध्यापक, लेक्चरार, कम्प्यूटर टीचरों के ट्रांसफर रोक दिए हैं।