डेली संवाद, मोगा। Punjab News: मोगा में कबड्डी खिलाड़ी पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस न कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अभी बाकी 5 फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
आपको बता दें कि मोगा के गांव निहाल सिंह वाला के गांव धुरकोट रणसिह में दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने हरविंदर सिंह बिंदरू के घर पर आकर फायरिंग कर दी। एक गोली हरविंदर सिंह के पैर में लगी और उसको लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में ईलाज के लिए जाया गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
जानकारी के मुताबिक, हरविंदर सिंह मशहूर कबड्डी खिलाड़ी हैं और वह आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं। कल सुबह दो मोटरसाइकिल सवार घर के पास आए और शोर सुनकर बाहर निकले तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस अभी मामले जांच कर रही है।