डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में रेलवे विभाग अमृतसर से नई दिल्ली के बीच एक सुपरफास्ट ट्रेन शुरू करने जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बहुत जल्द अमृतसर से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू होने जा रही है। यहां हम आपको बता दे कि इस ट्रेन के शुरू होने से 450 किलोमीटर का सफर आप सिर्फ 5 घंटे में पूरा कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बता दे कि रेलवे विभाग ने अभी उक्त ट्रेन को लेकर समय सारिणी जारी कर दी है, लेकिन ट्रेन कब चलेगी, इस बारे में अभी कोई नहीं सांझा की है। बता दे कि ट्रेन सुबह 7.55 बजे अमृतसर से चलेगी और दोपहर 1.00 बजे नई दिल्ली पहुंचाएगी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इसी तरह वापसी के समय यह ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 1.40 बजे चलेगी और शाम 6.50 बजे अमृतसर पहुंचेगी। आपको बात दे कि इस ट्रेन के लिए अमृतसर और दिल्ली के बीच में सिर्फ दो स्टापेज रखे गए हैं, जिनमें अंबाला व लुधियाना शामिल है।