डेली संवाद, चंडीगढ़। WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप (WhatsApp) हमेशा से अपने यूजर्स के लिए अनोखे अनोखे फीचर्स पेश करता रहा है। कंपनी ने 2021 में व्यू वन फीचर लॉन्च किया था, जिसमें वीडियो एक बार देखने के बाद अपने आप गायब हो जाता है। साथ ही वर्तमान में व्हाट्सएप ने ‘सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग’ मैसेज फीचर भी पेश किया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
अब कंपनी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए डिसअपीयरिंग वॉयस मैसेज फीचर पेश किया है, जिसमें अगर आप किसी को वॉयस मैसेज भेजेंगे तो वह अपने आप गायब हो जाएगा। व्हाट्सएप का यह फीचर View One फीचर और Self Destructing Message फीचर के समान है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद अगर आप किसी कॉन्टैक्ट को वॉइस मैसेज भेजते हैं तो वे सिर्फ एक बार ही मैसेज सुन पाएंगे और उसके बाद आपका वॉइस मैसेज अपने आप गायब हो जाएगा। आपको बता दें कि व्हाट्सएप का वॉयस डिस्पैचिंग मैसेज फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है और इसे केवल चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए ही रोल आउट किया गया है।
यह सुविधा अभी भी विकास के अधीन है, लेकिन आप Google Play Store से एंड्रॉइड 2.23.22.4 अपडेट के लिए WhatsApp बीटा और TestFlight ऐप से iOS 23.21.1.73 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा डाउनलोड करके इसे आज़मा सकते हैं।
- वह व्हाट्सएप चैट खोलें जिस पर आप मैसेज भेजना चाहते हैं।
- माइक्रोफ़ोन बटन टैप करके वॉइस रिकॉर्ड करें।
- रिकॉर्डिंग पूरी होने के बाद आपको एक बार वॉच आइकन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- आपका वॉइस अब दृश्य पर सेट हो गया है।
- प्राप्तकर्ता संदेश को केवल एक बार सुन सकता है और फिर यह स्वचालित रूप से गायब हो जाएगा।