डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब की मशहूर सूफी गायक सुल्ताना नूरां (Sultana Nooran) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि नूरां को जान से मारने की धमकियां मिल रही है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मीडिया के हवाले से जानकारी मिली है कि नूंरा के मैनेजर को एक धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें उससे कहा गया कि हमें पैसे दो नहीं तो सुल्तानां को जान से मार देंगे। बताया जा रहा है कि यह फिरौती जग्गू भगवानपुरियां के नाम पर मांगी जा रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
वहीं दूसरी तरफ सुल्तानां नूरां के पति द्वारा इस मामले को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बता दे कि पंजाब से आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है यहां कभी किसी सिंगर और किसी व्यवसायी से फिरौती मांगी जाती है।