डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध शुरु की मुहिम के दौरान आज एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एस. ए. एस. नगर पुलिस के साथ सांझे आपरेशन के दौरान बम्बीहा गैंग के चार मुख्य संचालकों को गिरफ़्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है।
गिरफ़्तार किए गए मुलजिम फ़रार विदेशी गैंगस्टर गौरव कुमार उर्फ लक्की पट्यिल के इशारों पर वारदातों को अंजाम देते थे। डी.जी.पी पंजाब गौरव यादव की तरफ से गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान डेराबसी के गाँव जवाहरपुर के लखवीर कुमार उर्फ लक्की, पटियाला के गाँव गधापुर के रवि कुमार उर्फ फ़ौजी, पटियाला के गाँव बिठोनिया के गुरविन्दर सिंह उर्फ मट्टू और डेराबस्सी के जतिन्दर सिंह उर्फ सोनी के तौर पर की गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
पुलिस टीमों ने उनके कब्ज़े में से चार पिस्तौलें, जिनमें दो आधुनिक आटोमैटिक और सेमी- आटोमैटिक विदेशी पिस्तौल (बेरेटा और ज़िगाना) और दो देसी पिस्तौल शामिल हैं, समेत 25 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस टीमें से तरफ से उनके दो मोटरसाईकल भी ज़ब्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि भरोसेमन्द सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए ए.डी.जी.पी प्रमोद बाण की समूची निगरानी अधीन ए.जी.टी.एफ की टीम ने एस.ए.एस नगर पुलिस के साथ सांझे आपरेशन के दौरान ढकोली में पुराने अम्बाला- कालका रोड पर स्थित डी.पी.एस स्कूल के नज़दीक से मुलजिमों को तब काबू किया जब वह अपने दो मोटरसाईकलों पर जा रहे थे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
डीजीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ़्तार किए मुलजिमों को गैंगस्टर लक्की पट्यिल की तरफ से पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में विशेष लक्ष्यों पर हमला करने का जिम्मा सौंपा गया था। प्राथमिक तफ्तीश के बारे और जानकारी देते हुए एआईजी एजीटीऐफ सन्दीप गोयल ने बताया कि इस मामले की आगे जांच जारी है और बम्बीहा गिरोह की तरफ से किए गए अपराधों के बारे और खुलासे होने की उम्मीद है।