डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब में बेअदबी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। पंजाब से आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है जहां बेअदबी की घटना को अंजाम दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के जिला पटियाला से सामने आ रहा है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
खबर है कि पंजाब के जिला पटियाला के कस्बा देवीगढ़ के गांव मोहलगढ़ में बेअदबी की घटना सामने आ रही है। जहां एक व्यक्ति द्वारा गुरुद्वारा साहिब में दाखिल होकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अंग फाड़ कर उन्हें आग लगा दी गई है। इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने इस वारदात को अंजाम दिया है वह मानसिक रूप से परेशान है। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस द्वारा मामला की जांच की जा रही है। इसके साथ ही वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे भी खंगाले जा रहे है।