डेली संवाद, फरीदकोट/अमृतसर। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर है। आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व पुलिस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह पर बड़ा आरोप लगा है। कुंवर विजय प्रताप सिंह पर बहबलकलां गोलीकांड के आरोपियों को बचाने का आरोप लगा है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बहबल गोलीकांड के शिकायतकर्ता सुखराज सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को लिखित शिकायत देकर जांच टीम के पूर्व अधिकारी आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह पर बड़े आरोप लगाए हैं।
सुखराज सिंह ने आरोप लगाया कि बहबल कलां गोलीकांड की जांच के दौरान कुंवर विजय प्रताप सिंह ने जानबूझकर कुछ गवाहों को आरोपी बनाया और घटना के मुख्य आरोपियों में से एक को वादाखिलाफी गवाह बनाकर मामले को कमजोर करने की कोशिश की है।
![Punjab News: पंजाब में AAP के विधायक पर लगे गंभीर आरोप, जाने पूरा मामला 2 kunwar vijay pratap 1](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/01/kunwar-vijay-pratap-1.jpg)
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
कुंवर विजय प्रताप ने कहा कि वह इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते और वह पहले ही जिला मजिस्ट्रेट फरीदकोट की अदालत में अपना पक्ष रख चुके हैं। मुद्दई और पूर्व जांच अधिकारी के बीच हुई इस नामजद रिश्वत से आरोपियों को बड़ी राहत मिली है।
बता दें जून में बेअदबी कांड पीड़ितों के 3 परिवार के सदस्यों सहित 7 गवाहों ने 2015 के बहबल कलां गोली कांड मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर जनरल कुंवर विजय प्रताप सिंह के राजनीतिक लाभ और अपने बयानों के लिए इस केस के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।