डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: विद्यार्थियों को ब्लड बैंक (ब्लड ट्रांसफ्यूजन) के बारे में जानकारी देने के लिए डिप्स आईएमटी में ट्रांसफ्यूजन मैडिसिन की जानकारी (ब्लड बैंक) पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के तौर पर डॉ. कुसुम ठाकुर शामिल हुए।
सेमिनार में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थी शामिल हुए। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ब्लड ट्रांसफ्यूजन का अर्थ है एक नस के माध्यम से शरीर में रक्त चढ़ाया जाता है। इसमें जरूरत के अनुसार शरीर में लाल, सफेद, कोशिकाओं, प्लेटलेट्स, प्लाज्मा आदि चढ़ाए जाते है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
इसकी जरूरत सर्जरी, बच्चे के जन्म या किसी दुर्घटना के बाद जरूरत होती है। खून चढ़ाने से पहले उनका टेस्ट किया जाता है ताकि मरीज को गलत खून न चढ़ जाए। यदि आप ब्लड ट्रांसफ्यूजन को स्वीकार नहीं करना चाहते है तो आप कारण बता कर इसके लिए मना भी कर सकते है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इसके साथ ही उन्होंने बताया खून दान करने से न केवल हम कई लोगों की जिदंगी को बचा सकते है बल्कि हम भी शारीरिक तौर पर स्वास्थ रहते है। इसलिए हमें इस बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित किया ताकि वह एक बढ़िया नागरिक बन सके और दूसरों के काम आ सके। डायरेक्टर डॉ. केके हांडू और प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने डॉ. कुसुम को पौधे गिफ्ट में देकर सम्मानित किया।