डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर विदेश से सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में एक पंजाबी महिला की मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा में एक पंजाबी महिला की हत्या कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा के वैंकूवर शहर में 46 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई है। बता दे कि यह हत्या उसके ही पति द्वारा की गई है। बताया जा रहा है कि पति ने अपनी ही पत्नी की कनाडा के वैंकूवर शहर में चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
मृतक महिला का नाम कुलवंत कौर बताया जा रहा है वहीं आरोपी पति का नाम बलवीर सिंह धालीवाल बताया जा रहा है। महिला के परिवार वालों ने बताया कि उनकी बेटी कुलवंत कौर की शादी 10 साल पहले बलवीर सिंह धालीवाल पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव धालीवाल बेटा जिला कपूरथला के साथ की थी।