डेली संवाद, नई दिल्ली। WhatsApp Latest Update: मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नई जानकारी आपके काम की हो सकती है। मालूम हो कि हाल ही में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए इंस्टैंट वीडियो मैसेज की सुविधा जोड़ी थी।
वॉट्सऐप के बहुत से यूजर्स को कंपनी का यह नया फीचर खास पसंद नहीं आ रहा था, जिसके बाद इस फीचर को डिसेबल करने का फीचर लाए जाने की खबरें थीं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
अब इंस्टैंट वीडियो मैसेज फीचर को लेकर फिर से एक नया अपडेट सामने आ रहा है। नए अपडेट के मुताबिक कंपनी इंस्टैंट वीडियो मैसेज फीचर को डिसेबल करने का फीचर नहीं ला रही है।
इंस्टैंट वीडियो मैसेज को लेकर आ रही परेशानी
वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक नई रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक,इंस्टैंट वीडियो मैसेज फीचर को लेकर एक नया बदलाव देखने को मिल सकता है। नया बदलाव एक नए मेन्यू के साथ देखा जा सकेगा। दरअसल, इस रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को इस फीचर को लेकर अलग-अलग तरह की परेशानी आ रही है।
कुछ यूजर्स के लिए यह फीचर कई मौकों पर असुविधाजनक है तो दूसरे यूजर्स को फीचर इस्तेमाल करने के लिए इसे मैन्युअली इनेबल करने की जरूरत होती है। वॉट्सऐप अब सभी यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नया बदलाव कर रहा है।
वीडियो और ऑडियो मोड में कर सकेंगे अब स्विच
नए डेवलपमेंट में कंपनी यूजर्स के लिए वीडियो और ऑडियो मोड में स्विच करने की सुविधा पेश कर रही है। Wabetainfo की इस रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट के साथ इस बदलाव को देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
रिपोर्ट के मुताबिक कैमरा और माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर दोनों ऑप्शन के बीच स्विच किया जा सकेगा। कंपनी एक नए मेन्यू के साथ इस फीचर को आसान बनाने की कोशिशों में है।
कौन-से यूजर्स के लिए लाया गया है नया फीचर
दरअसल, इंस्टैंट वीडियो मैसेज फीचर को लेकर किया गया नया बदलाव फिलहाल वॉट्सऐप के आईओएस बीटा यूजर्स कर सकते हैं। वॉट्सऐप यूजर्स TestFlight app से वॉट्सऐप के 23.21.1.71 वर्जन को इन्स्टॉल कर सकते हैं।