डेली संवाद, नई दिल्ली। PM Kisan Scheme: केंद्र सरकार फर्जी तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों से 18,000 करोड़ रुपये बचाने की तैयारी कर रही है। बता दे कि उनमें से कुछ को पहले ही लाभार्थियों की सूची से हटा दिया गया है और अन्य को हटाने की प्रक्रिया चल रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
केंद्र ने राज्य सरकार के सहयोग से पीएम किसान सम्मान निधि, मनरेगा और उर्वरक सब्सिडी के लाभार्थियों के सत्यापन का काम शुरू कर दिया है। सत्यापन के दौरान उजागर हुए अधिकांश फर्जी लाभार्थियों को बाहर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मिली जानकारी के मुताबिक सरकार इस वित्तीय वर्ष विभिन्न योजनाओं से फर्जी लाभार्थियों को हटाकर कम से कम 18,000 करोड़ रुपये बचाने में सफल होगी। अब तक 1.7 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से बाहर कर दिया गया है।