डेली संवाद जालंधर। Jalandhar News: इस समय की बड़ी खबर जालंधर से सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में बड़ी घटना हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर में दो अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलियां मारकर मां-बेटी की हत्या कर दी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर के पतारा क्षेत्र में पड़ते गांव भुजबल से सटे अमर नगर में दो बाइक सवार युवकों ने घर में बैठी मां-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। जालंधर देहांत के एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर और एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों में मौके पर जांच के लिए पहुंच गए है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने शव को भी जलाने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
वहीं मृतक के परिवार ने इस हत्या का आरोप विदेश में रह रहे दामाद पर लगाया है। उनका कहना है कि हमला अमेरिका में रह रहे उनके दामाद जसप्रीत जस्सा ने करवाया है। पुलिस ने गढ़शंकर के रहने वाले आरोपी दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।