- युवाओं की जबरदस्त भागेदारी रही, शिवर में रिकॉर्ड यूनिट रक्त एकत्रित किया गया,- दीपक बाली
- पंजाब के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री का जन्मदिन खूनदान कर मनाया गया-बलकार सिंह, राजविंदर कौर
डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को विरसा विहार जालंधर और लाईफ हैल्पलाईन द्वारा नामदेव चौक स्थित विरसा विहार में खूनदान शिविर का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इस अवसर पर स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह और राजविंदर कौर थियारा प्रदेश सचिव दोआबा प्रभारी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि पंजाब के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री के जन्मदिन को खूनदान कर मनाया गया हो। उन्होंने खूनदान शिविर के आयोजन की श्लाघा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में सेवा भावना और उत्साह पैदा होता है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक बाली ने खूनदान शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री ने अपना जन्मदिन किसी फाइवस्टार होटल में पार्टी करके मनाने की बजाए अपने गांव जाकर अपनी माता, ताई और चाचियों का आशीर्वाद लिया और खूनदान कर इस दिवस को जनता को समर्पित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है।
![Jalandhar News: मुख्यमंत्री भगवंत मान के जन्मदिन के अवसर पर जालंधर में खूनदान शिविर का आयोजन, दीपक बाली बोले- युवाओं की जबरदस्त भागेदारी 2 Blood Doantaion Camp in jalandhar](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/10/Blood-Doantaion-Camp-in-jalandhar.jpg)
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
उन्होंने कहा कि इससे समाज में यह संदेश जाता है कि इंसान ही इंसान का पूरक है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी वैज्ञानिक ने इंसानी खून तैयार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सभी लोग आपस में मिल कर रहेंगे तभी समाज सुखी और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि जालंधर के सभी संगठनों ने मिल कर इस खूनदान शिविर में हिस्सा लिया और लोगों ने 200 से अधिक यूनिट खूनदान किया।
इस अवसर पर सांसद सुशील कुमार रिंकू, कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह, विधायक रमन अरोड़ा विधायक, राजविंदर कौर थियारा प्रदेश सचिव दोआबा प्रभारी, जिला सचिव सुभाष सरमा, मोहिंदर भगत, (जालंधर पश्चिम), जीत लाल भट्टी (आदमपुर), विरसा विहार के सचिव गुरमीत सिंह और दुश्यंत राजपूत उपस्थित रहे।