डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। हाईकोर्ट में दाखिल कांग्रेस की याचिका को खारिज हो गई है। इसकी पुष्टि खुद याचिकाकर्ता और कांग्रेस जालंधर के प्रधान राजिंदर बेरी ने की है। जिससे अब इलैक्शन करवाने का रास्ता साफ हो गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
कांग्रेस के जिला प्रधान राजिंदर बेरी और अन्य ने जालंधर की वार्डबंदी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। यही नहीं, पिछले दिनों एक नई वार्डबंदी जारी करते हुए सरकार ने 15 नवंबर से पहले चुनाव करवाने का ऐलान किया था। इसके खिलाफ भी राजिंदर बेरी ने एक अलग से याचिका लगाई थी।
आज हाईकोर्ट में दोनों याचिका को क्लब करते हुए खारिज कर दिया। जिससे नगर निगम के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। राजिंदर बेरी ने बताया कि हाईकोर्ट में उनकी याचिका डिसमिस हो गई है। वहीं, सरकार और जिला प्रशासन 15 नवंबर से पहले चुनाव करवाने की पूरी तैयारी में जुटी हुई है।
इस वार्डबंदी पर होगा चुनाव