डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: आनंद कारज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आनंद कारज को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब ने आदेश जारी किए है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा डेस्टिनेशन आनंद कारज पर रोक लगा दी गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
दरअसल यह फैसला लोगों द्वारा बीच किनारे या फिर किसी रिसोर्ट पर करवाए जा रहे आनंद कारज को देखते हुए लिया गया है। यह फैसला आज श्री अकाल तख्त साहिब में जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह के नेतृत्व में हुई पांच सिंह साहिबान द्वारा बैठक में लिया गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
नए आदेशों के मुताबिक अब डेस्टिनेशन विवाह के मौके पर आनंद कारज नहीं होंगे। श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा कहा गया है कि पार्टी यहां कहीं भी की जाएं लेकिन आपको लावां फेरे गुरुद्वारा साहिब में ही लेनी होगी। अब डेस्टिनेशन आनंद कारज नहीं होगा।