डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में पंजाब की युवती की विदेश मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब की युवती की कनाडा में मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मृतक युवती पंजाब के बरनाला के पास के गांव की रहने वाली बताई जा रही है। मृतक लड़की की पहचान दिलप्रीत कौर के रूप में हुई है जोकि 23 साल की थी। दिलप्रीत कौर 12वीं पास करने के बाद साल 2022 में स्टडी वीजा पर कनाडा के Brampton में पढ़ाई करने के लिए चली गई थी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
मृतक दिलप्रीत कौर की मां ने बताया कि युवती की शादी साल 2020 में बलवीर सिंह पुत्र जगतार सिंह के साथ कर दी थी। मृतक की मां ने बताया कि एक दिन उनको उनके दामाद का फ़ोन आया कि दिलप्रीत कौर की तबियत अचनाक बिगड़ गयी।
जिसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पातल में दिलप्रीत की ईलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है। वहीं मृतक के परिवार वालों ने बेटी के शव को भारत लाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है।