डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: सोशल मीडिया पर एक पुलिस वाले की वीडियो जमकर वायरल हो रही है दरअसल ये पुलिस वाला नशे में धुत है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि वह पुलिस मुलाजिम नशे में इतना ज्यादा धुत है कि उससे ठीक से खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा है।
वहीं नशे में धुत्त पुलिस मुलाजिम की पहचान राहुल निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नशे में धुत पुलिस मुलाजिम मुख्य डाक्घर के पास मिला है जोकि ना तो ठीक से खड़ा हो पा रहा है और ना ही उससे कुछ बोला जा रहा है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इस वीडियो के सामने आती ही पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। लोगों का कहना है कि जब हमारी रक्षा करने वालों का ही यह हाल है तो यह पंजाब, जोकि नशे में डूबता चला जा रहा है उसको कैसे बचा पाएंगे। वीडियो सामने आने के बाद अब यह आग की तरफ फ़ैल रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि इस पुलिस मुलाजिम के साथ उस समय कई पुलिस वाले और भी मौजूद थे लेकिन जब उन्होंने इस बढ़ते हुए हंगामे को देखा तो वह देखते ही फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मौजूद लोगों ने उसे पानी पिलाया जिसके बाद उसे थोड़ा होश आया।