डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़। Jalandhar News: पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। पंजाब के पांच नगर निगम में चुनाव का ऐलान हो गया है। पंजाब सरकार द्वारा 5 नगर निगम अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा में 15 नवंबर तक चुनाव करवाने का फैसला किया गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
स्थानीय निकाय विभाग ने इस बारे नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही 5 निगमों के चुनावों की तैयारी का काम शुरू हो गया है। स्थानीय निकाय विभाग ने चुनाव करनाने बारे औपचारिक पत्र राज्य चुनाव आयोग को भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
आपको बता दें कि इस संबंध में वार्डबंदी पर हाईकोर्ट में याचिका दायर है। जिस पर अभी तक फैसला रिजर्व रखा गया है। उम्मीद है कि तीन दिनों में फैसला आ जाएगा। इससे अब पुराने वार्डों पर ही चुनाव करवाए जा सकते हैं। जिससे नए वार्ड पर इस बार भी चुनाव संभव नहीं दिख रहा है।