डेली संवाद, नई दिल्ली। Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है। आज के समय में लोगों में सोशल मीडिया पर फेमस होने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते है।
बहुत हुआ। अति की हद हो गई है। अब दिल्ली मेट्रो बंद कर देना चाहिए। pic.twitter.com/CbahvlnJf1
— Abhishek Anand Journalist ???????? (@TweetAbhishekA) October 10, 2023
ऐसे ही एक मामला दिल्ली की मेट्रो से सामने आ रहा है। दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको भी घिन आने लग पड़ेगी। दरअसल इस वीडियो में मैट्रो के अंदर बैठा एक कपल एक-दूसरे के मुंह में कुल्ला करता हुआ नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की मैट्रो के अंदर सीट पर बैठी है। वहीं युवक फर्श पर लड़की की ओर मुंह करके बैठा है। लड़के के हाथ में एक ड्रिंक है। युवक पहले युवती को सॉफ्ट ड्रिंक पिलाता है, जिसके बाद युवती लड़के के मुंह में कुल्ला कर देती है। लड़का फिर लड़की के मुंह में कुल्ला कर देता है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
इसके बाद लड़की दोबारा लड़के के मुंह में कुल्ला करती है और युवक उसे गटक जाता है। गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो में मना करने के बावजूद भी आए दिन ऐसी वीडियो सामने आती रहती है। कभी कोई मेट्रो में रोमांस करता नजर आता है और कभी कोई बिकनी पहने और कभी एक दूसरे से गली गलौज करते नजर आते है।