डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: चिकित्सा जगत में एक और क्रांति लाते हुए ऑर्थोनोवा अस्पताल के डॉक्टर हरप्रीत सिंह ने इस तरह की तकनीक विकसित की है कि घुटने बदलवाने के ऑपरेशन में कोई भी टांका लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उत्तरी भारत में पहली बार इस तरह घुटने बदलने का ऑपरेशन ऑर्थोनोवा अस्पताल में किया गया है।
![Punjab News: चिकित्सा क्षेत्र में एक और क्रांति, ऑर्थोनोवा अस्पताल में बिना टांके लगाए घुटने बदलने का हुआ ऑपरेशन 2 Dr Harpreet Singh](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/10/Dr-Harpreet-Singh.jpg)
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
ग्रीस से घुटने बदलने का ऑपरेशन करवाने के लिए विशेष रूप से ऑर्थोनोवा अस्पताल जालंधर आए सुखविंदर सिंह के घुटने बदलने का ऑपरेशन इस अत्याधुनिक तकनीक द्वारा किया गया है। इसे बिना टांके के ऑपरेशन की तकनीक द्वारा घुटने बदलने का दूसरा ऑपरेशन वीरेंद्र जीत कौर निवासी जीरा का हुआ है।
डा. हरप्रीत सिंह ने बताया कि दोनों ही ऑपरेशन में मरीज को एक भी टांका नहीं लगा है। ऑपरेशन के उपरांत सुखविंदर सिंह और वरिंदरजीत कौर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों लोग स्वास्थ्य हैं और अस्पताल में हैं।
![Punjab News: चिकित्सा क्षेत्र में एक और क्रांति, ऑर्थोनोवा अस्पताल में बिना टांके लगाए घुटने बदलने का हुआ ऑपरेशन 3 Orthonova Hospital1](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/10/Orthonova-Hospital1.jpeg)
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
डॉक्टर हरप्रीत सिंह ने बताया कि इस अत्याधुनिक तकनीक में लेजर की सहायता से जख्म को सील किया जाता है। जिससे कि एक भी टांका लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। बार-बार पट्टी करवाने की जरूरत भी नहीं पड़ती। रक्त रिसाव नहीं होता, इंफेक्शन के चांस शून्य हो जाते हैं, ऑपरेशन के बाद बार-बार अस्पताल नहीं आना पड़ता। मरीज बहुत ही जल्दी स्वस्थ हो जाता है।