डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि गत रात कुछ दिन पहले विदेश से जालंधर आई युवती लापता हो गयी थी। दरअसल कल रात मनीला से कुछ दिन पहले जालंधर आई युवती और उसकी पड़ोसन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी थी जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था।
दरअसल जालंधर के शहीद बाबू लाभ सिंह नगर की गली नंबर-8 में निवासी दो युवतियां संदिग्ध हालात में लापता हो गईं। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम उसे किसी काम से बाजार जाना था। वह अपने पड़ोस में रहने वाली 22 वर्षीय युवती को साथ लेकर बाजार चली गई।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
उसके बाद से दोनों का कोई अता-पता नहीं था। परिवार ने पहले उन्हें कॉल किया तो फोन लगा नहीं। जानकारी के मुताबिक परिवार को युवतियों को लेकर एक धमकी भरा फोन आया तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद कमिश्नरेट पुलिस के उच्च अधिकारी खुद फील्ड में उतर आए।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
जिसके बाद देर रात तक शहर के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया। अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि वह लड़कियां अपनी मर्जी के साथ ही अपने दोस्तों के पास गई है। दरअसल उनका अपना परिजनों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसके बाद वह दोनों घर से निकल कर अपने दोस्तों के पास चली गई।