डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने सीएसआर, दिशा-एन इनीशिएटिव के तत्वावधान में भगवान वाल्मीकि मंदिर, प्रताप पुरा, जालंधर में एक बेहद सफल मेडिकल आई कैंप का आयोजन किया, जो सामुदायिक सेवा की ओर एक सराहनीय प्रयास था।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इस आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य नेत्र स्वास्थ्य और दृष्टि देखभाल के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ स्थानीय समुदाय को मुफ्त नेत्र जाँच, परामर्श और बुनियादी उपचार प्रदान करना था। इस कार्यक्रम का संचालन और समन्वय श्री राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स एंड कॉलेजिज़), डॉ. धीरज बनाती (डिप्टी डायरेक्टर एफीलिएशन, प्लानिंग एंड इम्पलीमेंनटेशन), श्री गगनदीप हंसपाल(एचओडी होटल मैनेजमेंट) तथा इनोसेंट हार्टस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, लोहारां के मेडिकल लैब साइंस विभाग द्वारा किया गया था।
डॉ. रोहन बौरी (आई स्पेशलिस्ट एंड सर्जन ऑफ़ इनोसेंट हार्टस आई सेंटर,शहीद ऊधम सिंह नगर, जालंधर) तथा उनकी टीम ने पूरी तरह से आँखों की जाँच की, जिसमें विज़न टेस्ट,आई प्रेशर की जाँच तथा सामान्य आँखों की स्थितियों के लिए स्क्रीनिंग शामिल थी। प्री-ऑपरेटिव डायग्नोस्टिक्स के बाद निर्धारित तिथि पर अस्पताल में मरीजों की मुफ़्त मोतियाबिंद सर्जरी की जाएगी।
![Jalandhar News: इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस की तरफ से निःशुल्क नेत्र जांच और मोतियाबिंद सर्जरी शिविर का आयोजन 2 Innocent Hearts1 1](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/10/Innocent-Hearts1-1.jpg)
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
इस नेक प्रयास की सराहना करने हेतु गाँव के सरपंचों तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने शिविर का दौरा किया। उन्होंने कम्यूनिटी की स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं के सम्बद्ध में ऐसी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए ग्रुप की सराहना की। यह शिविर इस बात का ज्वलंत उदाहरण है कि शैक्षणिक संस्थान अपने आसपास के समुदायों की भलाई में किस तरह अपना अभिन्न योगदान दे सकते हैं।