डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday: पंजाब से बड़ी खबर है। पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा 16 नवम्बर को सूबे में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दिन राज्य में सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
पंजाब सरकार द्वारी अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के मुताबिक शहीद करतार सिंह सराभा जी के शहीदी दिवस को मुख्य रखते हुए दिनांक 16-11-2023 (वीरवार) को पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
जिसके चलते राज्य के सरकारी दफ्तर, बोर्ड, कार्पोरेशन व सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में गजटिड छुट्टी घोषित की जाती है। बता दें कि 16 नवंबर को शहीद करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस मनाया जाएगा, जिसके चलते पंजाब सरकार राज्य में सरकारी छुट्टी की घोषणा की है।