डेली संवाद, फिरोजपुर (सुनील प्रभाकर)। Punjab News: केन्द्र सरकार द्वारा फिरोजपुर को हमसफर एक्सप्रैस की सौगात दी गई है। फिरोजपुर से रामेश्वरम के लिए नई ट्रेन शुरू करके केन्द्र की मोदी सरकार ने सीमावर्ती जिले को तोहफा दिया है। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहीं।
शनिवार को छावनी रेलवे स्टेशन से सुबह 5:55 बजे नई ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन सप्ताहिक है और 65 घंटे बाद रामेश्वरम पहुंचेगी और इसका लोगो को भरपूर लाभ मिलेगा। भाजपा नेताओ द्वारा ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना किया गया है। हरी झंडी दिखाने वालो में नसीब सिंह संधू, दविन्द्र बजाज, इंद्र गुप्ता, मोहित ढल्ल, अमरजीत सिंह घारू, धर्मपाल वलायत सहित अन्य उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
उन्होंने ड्राईवर, गार्ड, टीटीई सहित अन्य स्टॉफ सदस्यो के गलो में फूलो की माला पहनाई और उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद फिरोजपुर को इतने लंबे रूट की ट्रेन मिली है। इससे पहले लोगो को लंबे रूट की ट्रेने पकडऩे के लिए बड़े शहरो में जाना पड़ता था।
राणा सोढ़ी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फिरोजपुर के प्रति बहुत ज्यादा लगाव है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां पर आजादी से पहले से पंजाब मेल गाड़ी चलती आई है जोकि पहले पेशावर से मुम्बई के बीच चलती थी और बंटवारे के बाद यह ट्रेन फिरोजपुर से शिवाजी छत्र टर्मिनल तक चलती है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
उन्होंने कहा कि रामेश्वरम-फिरोजपुर कैंट हमसफर एक्सप्रैस चलने से ना सिर्फ फिरोजपुर बल्कि फाजिल्का, अबोहर, मुक्तसर सहित आसपास के जिले के लोगो को भी काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालूओ को तीर्थ स्थलो पर जाने के लिए अन्य स्टेशनो पर जाना पड़ता था, लेकिन अब लोगो को फिरोजपुर से ही ट्रेन मिल जाएगी। इस ट्रेन के बठिंडा, मंडी डबवाली, संगेरिया, हनुमानगढ़, एलनाबाद, सदुलपुर, चुरू, सिकर, रिंगस, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर में भी स्टॉपेज होंगे।
राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री द्वारा फिरोजपुर कैंट स्टेशन का करीब 27.66 करोड़ से पुन:निर्माण को मंजूरी दी जा चुकी है। इसके अलावा फाजिल्का, अबोहर और श्री मुक्तसर साहिब के स्टेशनो पर भी करोड़ो की लागत से पुन:निर्माण होने के अलावा यहां पर यात्रियो को बेतरीन सुविधाए प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर आम नागरिक आते है और उन्हें एयरपोर्ट जैसी सुविधाए सरकार द्वारा आगामी दिनो में मुहैया करवाई जाएगी।
राणा ने कहा फिरोजपुर डिविजन उत्तर भारत का सबसे बड़ा डिविजन है। जनता की मांग को देखते हुए उन्हें द्वारा रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपकर फिरोजपुर से हरिद्वार और श्री हजूरसाहिब के लिए स्पैशल ट्रेन चलवाने की भी मांग की गई है। राणा ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने उन्हें विश्वास दिलवाया कि जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेनो को चलवाने हेतू भी जल्दी मंजूरी दी जाएगी।