डेली संवाद, शाहजहांपुर। UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक बड़ी ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि यहां ठेकेदार से कमीशन न मिलने के कारण नाराज हुए विधायक के प्रतिनिधि ने बुलडोजर मंगवाकर पूरी सड़क ही उखाड़ दी। शिकायत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा एक्शन लिया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
शाहजहांपुर में कमीशनखोरी की खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक ठेकेदार से कमीशन न मिलने से नाराज विधायक के करीबी ने सड़क ही उखड़वा दी। शाहजहांपुर में निर्माणाधीन सड़क को पांच सौ मीटर तक बुलडोजर से उखाड़ दिया। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है।
मुख्यमंत्री योगी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश देने के साथ उखाड़ी गई सड़क को बनवाने की राशि आरोपियों से वसूल करने के लिए कहा है। वहीं, मामले में विधायक के समर्थक जगवीर सिंह व उसके 15-20 साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने अब आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
क्या है मामला
शाहजहांपुर में जैतीपुर से दातागंज जाने वाली सड़क के निर्माण का ठेका गोरखपुर की फर्म मैसर्स शकुंतला सिंह को दिया गया था। ठेकेदार रमेश सिंह ने बताया कि सात किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा करने का काम किया जा रहा था। इस दौरान खुद को भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह का करीबी बता रहे जगबीर सिंह ने सोमवार की रात नौ बजे 20 लोगों के साथ साइट पर आकर मजदूरों को पीटा और उन्हें मौके से भगा दिया।
ठेकेदार का आरोप है कि विधायक के नाम पर कमीशन की मांग की जा रही थी, न दिए जाने के बाद, विधायक के प्रतिनिधि ने बुलडोजर लेकर नई बनाई गई 500 मीटर सड़क खोद डाली। फर्म के अधिकारी रमेश सिंह की शिकायत पर पुलिस ने राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, बलवा, मारपीट, तोड़फोड़ व धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
लोक निर्माण विभाग की टीम निर्माण स्थल पर पहुंची और दो दिन से ठप पड़ा काम शुरू कराया। नुकसान का आकलन करने के लिए डीएम उमेश प्रताप सिंह के निर्देश का इंतजार हो रहा है। प्रथम दृष्टया 40 से 50 लाख का नुकसान माना जा रहा है। पुलिस कार्यदायी संस्था मैसर्स शकुंतला सिंह के मालिक रमेश सिंह के बयान दर्ज करेगी।