डेली संवाद, नई दिल्ली। Tips to make Paneer at Home: कई लोगो को चीज़े बहार से लेन की बजाये घर पर ही बनाना अच्छा लगता है। कई लोग बाजार से पनीर खरीदने के बजाए घर में ही शुद्ध दूध से पनीर बनाना पसंद करते हैं। पर आप जिस तरह पनीर बनाते है वो तरीका गलत है। पनीर घर में बनाना बहुत ही आसान है। आपको बस गरम दूध में नींबू की कुछ बूदें निचोड़नी होती हैं। कुछ ही देर में दूध फट जाएगा।
Contents
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIRजालंधर के PMG Hospital में बच्चे की मौत, जमकर हंगामा, देखें LIVEदूध फाड़कर पनीर निकालने का सही तरीका….ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’पंजाब में पकड़ा गया कुर्ताफाड़ गैंग, देखें
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
जब दूध और पनीर अलग नजर आने लगता है तो उसे छानकर पनीर निकाल लिया जाता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको बता दें कि ये सही तरीका नहीं है….
जालंधर के PMG Hospital में बच्चे की मौत, जमकर हंगामा, देखें LIVE
अगर आप दूध को नींबू डालकर फाड़ेंगे तो इसमें पनीर तो निकल आएगा, लेकिन बेहतर है की आप नींबू की जगह टाटरी का इस्तेमाल करें। टाटरी से दूध फाड़ने पर नींबू के मुकाबले ज्यादा मात्रा में पनीर निकलेगा। आइए जानते हैं सही तरीका….
दूध फाड़कर पनीर निकालने का सही तरीका….
- इसके लिए सबसे पहले दूध को अच्छी तरह खौला लें इसके बाद इसे गुनगुना कर लें।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
- 1 किलो गुनगुने दूध में 10 ग्राम टाटरी काफी होगी। दूध में टाटरी डालकर छोड़ दीजिए।
- थोड़ी देर में पनीर अलग हो जाएगा। कपड़े से छानकर निकाल लीजिए।