डेली संवाद, पंजाब। Accident News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया की कार का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक की कार एक एक्टिवा से टकरा गई। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस घटना में एक्टिवा सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है। घायल को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान रामकिशन निवासी गांव थिंडा के रूप में हुई है। बता दे कि यह हादसा जालंधर-फगवाड़ा रोड पर हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं हादसे में विधायक बाल-बाल बच गए है।