डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के न्यू अग्रवाल अस्पताल से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि न्यू अग्रवाल अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद उसके परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया जा रहा है। इस अस्पताल में आए दिन हंगामा होता रहता है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर के न्यू अग्रवाल अस्पताल में उस समय हंगामा शुरू हो गया जब एक महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए है। परिवार वालों को आरोप है कि अस्पताल के डाक्टर ने कहा कि मरीज को लेकर जाऔ, पैसा भी ले लो।
बताया जा रहा है कि जब परिजनों द्वारा महिला को अस्पताल लाया गया था तब महिला की हालत इतनी खराब नहीं थी। बताया जा रहा है कि वह खुद चलकर अस्पताल आई थी लेकिन कुछ देर बाद ही ईलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद कपूरथला रोड पर मरीज के परिवार वालों ने नारेबाजी करते हुए धरना दिया।
न्य़ू अग्रवाल अस्पताल के बाहर मरीज की मौत के बाद हंगामा करते परिवार वाले
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
परिवार वालों का आरोप है कि न्यू अग्रवाल अस्पताल के डाक्टर मनीष अग्रवाल की लापरवाही उनके मरीज की मौत हुई है। परिवार वालों ने कहा कि तलवाड़ा से जब मरीज को लेकर आए थे, तो सब ठीक था। लेकिन कुछ देर बाद अस्पताल के डाक्टर ने कहा कि इन्हें ले जाओ, पैसे भी ले लो, लेकिन मुंह बंद रखना।
यही नहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने डाक्टर के पक्ष में काम किया। जिससे मरीज के परिवार वालों को दबका मारकर कहा कि डाक्टर से समझौता कर लो। लेकिन परिवार वालों ने कोई समझौता न करते हुए न्याय की मांग की है। वहीं, इस संबंध में जब अस्पताल के डाक्टर मनीष अग्रवाल से पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने अपना मोबाइल नहीं उठाया। डाक्टर अगर अपना पक्ष रखना चाहते हैं तो डेली संवाद उसे प्रमुखता से प्रकाशित करेगा।