गाजियाबाद। Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। गाजियाबाद के एक पार्क में मंगेतर के साथ घूमने आई लड़की को वहां तैनात पुलिसकर्मी जबरन हवस का शिकार बनाना चाहते थे। लड़की ने किसी तरह पुलिसकर्मियों को 1 हजार रुपए रिश्वत देकर अपनी इज्जत लुटने से बचाई।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
मामला गाजियाबाद के साईं उपवन का है। एक लड़की ने आरोप लगाया कि वह 16 सितंबर को बुलंदशहर में रहने वाले अपने मंगेतर के साथ साईं उपवन में घूमने आई थी। दोनों साईं भवन में बैठे थे। इसी दौरान पीआरवी बाइक आकर उनके पास रुकी। पुलिसकर्मियों ने आते ही उसके मंगेतर को थप्पड़ मारा। जेल भेजने की धमकी देते हुए 10 हजार रुपये की मांग की।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने लड़की को बार बार गलत तरीके से छुआ। लड़की ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उस पर संबंध बनाने का दबाव डाला। यही नहीं, उसमें से एक पुलिसकर्मी उसे जबरन कहीं ले जाना चाहता था। लड़की ने हाथ पांव जोड़कर किसी तरह रिश्वत के लिए मनाया, तो पुलिसकर्मियों ने 1 हजार रुपए पेटीएम करवा कर छोड़ा।
हिमाचल में इस पवित्र जगह पर विराजमान है चारों वेद…
पीड़ित लड़की की शिकायत के आधार पर घंटाघर कोतवाली में पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक पुलिसकर्मी इस केस में सस्पेंड किया गया है। उसके साथ गए होमगार्ड जवान के खिलाफ कार्रवाई का पत्र लिखा गया है। दोनों ने किसी अन्य के PayTm एकाउंट में पैसे डलवाए थे। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।