डेली संवाद, जालंधर। Kulhad Pizza Couple: हमेशा विवादों में रहने वाले जालंधर के मशहूर Kulhad Pizza Couple को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया में कुल्हड़ पिज्जा कपल के सहज की मौत की खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है। जिसे लेकर सहज अरोड़ा का बयान सामने आया है। उन्होंने इसे फर्जी बताया है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
Kulhad Pizza Couple के सहज अरोड़ा अपने Facebook पेज पर LIVE होकर खुद को जिंदा बताया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में उनके मौत की फर्जी खबर वायरल की जा रही है। उन्होंने लिखा कि ये सब Fake News है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह की खबरों पर ध्यान न दें।
आपको बता दें कि वायरल हो रहे फेक वीडियो में यह तक कहा जा रहा है कि कुल्हड़ पिज्जा के सहज अरोड़ा के अंतिम संस्कार के समय गुरप्रीत कौर फूट-फूट कर रोई, जो कि फर्जी है। जिसे सहज ने पूरी तरह से फेक बताया है।
![Kulhad Pizza Couple: जालंधर के मशहूर Kulhad Pizza Couple की हैरान करने वाली VIDEO वायरल, Facebook पर LIVE हुआ सहज, बोला- सब Fake है 2 Kulhad Pizza Couple](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/09/Kulhad-Pizza-Couple.jpg)
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
आपको बता दें कि Kulhad Pizza Couple की पिछले दिनों से सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुई थी। अपनी आपत्तिजनक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर Kulhad Pizza Couple काफी ट्रोल हो रहा है।
गत दिनो इस पूरे मामले में जालंधर सैंट्रल हलके के ACP का बयान भी सामने आया था, जिसमें उनका कहना था कि इस मामले में 2 लड़कियों को गिरफ्तर किया जा चुका है। हालांकि टेक्निकल तौर पर कुछ रिपोर्टर्स अभी आनी बाकी है और लगातार इस मामले में जांच की जा रही है।