डेली संवाद, बठिंडा। Punjab Vigilance: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम चलाई हुई है। इसी मुहीम के तहत आज विजिलेंस ने कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस ने नगर निगम में तैनात डिस्ट्रिक्ट मैनेजर टेक्निकल एक्सपर्ट को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बठिंडा विजिलेंस ब्यूरो ने नगर निगम बठिंडा में तैनात डिस्ट्रिक्ट मैनेजर टेक्निकल एक्सपर्ट बठिंडा को 7000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम सोनू गोयल बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने सोनू गोयल को गुरप्रीत कौर नाम की एक विधवा को उसकी 12000 सैलरी में से 7000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि सोनू चलने में दिव्यांग है। लेकिन गुरप्रीत कौर की नौकरी में मदद की।
यहां ठेके पर काम करने वाली एक महिला ने कुछ समय पहले कच्चे कर्मचारी के तौर पर नौकरी करने वाली महिला से 7000 रुपये की रिश्वत ली थी और उसकी सैलरी 12000 रुपये में से 7000 रुपये लेती थी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला गुरप्रीत कौर, जिसने नौकरी दिलवाई थी और उससे रिश्वत ली थी, बेहद गरीब है और विधवा भी है, जिसने इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा को शिकायत की थी, जिस पर कार्रवाई की गई है।