डेली संवाद, चंडीगढ़। Sukhpal Singh Khaira Arrest: कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि पुलिस ने सुबह 5 बजे सुखपाल खैरा के चंडीगढ़ स्थित आवास पर छापा मारा। जिसके बाद जलालाबाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। SIT ने गिरफ्तारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों से मिली जानकारी को मुताबिक खैरा को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि सुखपाल सिंह खैरा इंटरनेशनल ड्रग रैकेट के तस्करों को संरक्षण देता रहा है। उन्हें 2015 एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार किया गया है
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
सुखपाल खैरा पर आरोप है कि उन्होंने 2014 से लेकर 2020 तक 6.5 करोड़ की संपत्ति बनाई लेकिन उनके खर्च इंकम से बहुत ज्यादा पाए गए। मनी लॉड्रिंग के तहत इंवेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा फाजिल्का ड्रग रैकेट केस में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।