डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर के एक हलवाई पर ड्रग्स (चिट्टा) और हेरोइन बेचने का आरोप है, इसके खिलाफ पिछले कई सालों से कई शिकायतें और इंक्वायरी पैंडिग है। आरोप है कि इस हलवाई ने थोड़े ही दिनों में ड्रग्स बेचकर करोड़ों रुपए कमाए और जालंधर में करोड़ों रुपए की प्रापर्टी बनाई।
इस हलवाई ने हाल ही में जालंधर में नकोदर रोड औऱ सबसे महंगी हो रही 66 फुटी रोड पर करोड़ों रुपए की संपत्ति खरीदी है। इसकी शिकायत पंजाब के डीजीपी गौरव यादव, जालंधर के डीसी विशेष सारंगल और पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल से की गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव से की गई शिकायत के मुताबिक जालंधर के इस हलवाई की दुकान प्रताप बाग के आसपास बताई गई है। शिकायत में कहा गया है कि पहले इस हलवाई के पास एक छोटी सी दुकान थी, लेकिन ड्रग्स के धंधे से उक्त हलवाई ने करोड़ों रुपए कमाए और दुकान को बड़ी कर ली।
यही नहीं, उक्त हलवाई के खिलाफ डीसी जालंधर से भी शिकायत की गई है। डीसी को दिए शिकायत में कहा गया है कि उक्त हलवाई की संपत्तियों की जांच करवाई जाए। साथ ही शिकायतकर्ता ने आरटीआई के माध्यम से उक्त हलवाई की सभी संपत्तियों का ब्यौरा राजस्व विभाग से मांगा है।
डीजीपी गौरव यादव के दफ्तर में भी आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी गई है। इसमें कहा गया है कि जालंधर के एक पुलिस अधिकारी ने उक्त हलवाई की जांच शुरू की, लेकिन इसी दौरान वे रिटायर हो गए, जिससे जांच आगे नहीं बढ़ सकी। अगर जांच आगे किसी अफसर को दी गई है, तो उसकी जानकारी मुहैया करवाई जाए। उक्त हलवाई की पिछले कई सालों से पुलिस में शिकायत हो रही है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
जालंधर के इस हलवाई की शिकायत जिले के उच्च अधिकारियों से कई बार की गई है, लेकिन हर बार अधिकारी फाइलें दबा देते हैं। आरोप है कि हलवाई के साथ मिलकर कुछ पुलिस अधिकारी ड्रग्स का धंधा करते हैं। उक्त हलवाई की कई शिकायतें जालंधर के पुलिस अधिकारियों के पास लंबित है।