डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: पंजाब सरकार ने कल यानि 28 सितंबर दिन वीरवार को छुट्टी का ऐलान किया है। सरकार ने जालंधर के साथ लगते जिले शहीद भगत सिंह नगर में छुट्टी का ऐ्लान किया है। आदेश के मुताबिक 28 से 30 सितंबर तक शहीद-ए आजम भगत सिंह का जन्म दिवस इंकलाब समारोह के तौर पर मनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
शहीद भगत सिंह नगर में तीन दिवसीय कार्यक्रम पैतृक गांव खड़कड़ कलां में मनाया जा रहा है। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित कई वीआईपी, राजनीतिक लीडर व मंत्री पहुंच रहे हैं।
जिला मैजिस्ट्रेट ने धारा 144 के अधिकारों इस्तेमाल करते हुए उक्त समारोह को ध्यान में रखते हुए किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए जिले के अंदर सभी प्राइवेट/मान्यता प्राप्त/सरकारी (प्राइमरी, मिडल, हाई व सैकेंडरी) स्कूलों व अन्य शिक्षक संस्थानों में 28 सितंबर को छुट्टी का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
बता दें जालंधर में 28 सितम्बर को सोढल मेले को देखते जिला प्रशासन द्वारा सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेशों के तहत जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल तथा सरकारी संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे।