डेली संवाद, नई दिल्ली। GST Council: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक 7 अक्टूबर को होने जा रही है। इसमें राज्यों के मंत्री भी शामिल होते हैं। जीएसटी काउंसिल की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। जीएसटी की दरों को लेकर होने वाले सभी महत्वपूर्ण फैसले जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए जाते हैं।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
जीएसटी काउंसिल की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा गया कि जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक 7 अक्टूबर को विज्ञान भवन में होने जा रही है।
अगस्त में हुई आखिरी बार बैठक
इससे पहले 51वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक 2 अगस्त, 2023 को हुई थी। इस बैठक में कैसिनो,हॉर्स रेसिंग और ऑनलाइन गेमिंग आदि को लेकर जीएसटी दरों को लेकर फैसला लिया गया था। बैठक में तीन मदों पर जीएसटी की दर 28 प्रतिशत निर्धारित की गई थी।
पिछली जीएसटी काउंसिल में हुए ये फैसले
पिछली जीएसटी काउंसिल में कई अहम फैसले लिए गए थे। इस बैठक में पापड़ और कचरी जैसे सामानों पर जीएसटी की दर को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया था। इसके साथ ही इसरो, न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और एंट्रिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड और निजी कंपनियों द्वारा दी जाने वाली सैटेलाइट लॉन्च सर्विसेज पर कोई जीएसटी नहीं लगाने का फैसला लिया था।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
साथ ही आरबीएल बैंक और आईसीबीसी बैंक को उन बैंकों की लिस्ट में शामिल किया गया है, जिन्हें सोना, चांदी और प्लैटिनम के आयात पर आईजीएसटी से छूट दी गई है।