डेली संवाद, नई दिल्ली। JSW Infrastructure IPO: भारत के बड़े कारोबारियों में से एक सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाले JSW ग्रुप की कंपनी जेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure IPO) का आईपीओ सोमवार (25 सितंबर) से खुलने जा रहा है। जेएसजब्लू ग्रुप की ओर से 13 साल बाद कोई आईपीओ लाया जा रहा है।
Contents
JSW Infrastructure IPO की खास बातें
- ये आईपीओ 25 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक खुला रहेगा।
- इसका प्राइस बैंड 113- 119 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
- इसका लॉट साइज 126 शेयरों का निर्धारित किया गया है। एक लॉट की बोली लगाने के लिए 14,994 रुपये का निवेश करना होगा। इस आईपीओ का 75 प्रतिशत हिस्सा क्यूआईबी, 15 प्रतिशत हिस्सा एचएनआई और 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
- जेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर, जेएसडब्लू ग्रुप से तीसरा आईपीओ होगा। इसके पहले जेएसडब्लू ग्रुप 13 साल पहले 2010 में जेएसडब्लू एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ लेकर आया था। जेएसडब्लू ग्रुप का कारोबार सीमेंट, पेंट, वेंचर कैपिटल और स्पोटर्स में फैला हुआ है।
- JSW Infrastructure IPO का इश्यू साइज 2800 करोड़ रुपये हैं। इस आईपीओ में केवल फ्रैश इश्यू है। यानी आईपीओ के जरिए जुटाया जा रहा सारा पैसा कंपनी को मिलेगा।
- कंपनी 22 सितंबर तक एंकर निवेशकों से पहले ही 1260 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।
- JSW Infrastructure आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल 880 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान, 1,029.04 करोड़ रुपये जयगढ़ पोर्ट को अपग्रेड करने के लिए करेगी। बाकी बचे पैसे का उपयोग मैंगलोर कंटेनर टर्मिनल के विस्तार और जनरल कॉपरेट के लिए करेगी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
- जेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर देश की दूसरी सबसे बड़ी पोर्ट ऑपरेटर है। कंपनी के पास 158.43 मिलियन टन की कार्गो क्षमता है।
- वित्त वर्ष 20 से कंपनी की कार्गो वॉल्यूम 40 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है और यह 31 मार्च 2023 में 93 मिलियन टन थी।
- कंपनी का वित्त वर्ष 23 में मुनाफा 750 करोड़ रुपये रहा था।
- कंपनी की टॉपलाइन 3,195 करोड़ रुपये रही थी। वहीं, Ebitda मार्जिन 53 प्रतिशत था।