डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर है। अमृतसर में दो पक्षों में अचानक गोलीबारी शुरू हो गई। गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की खोजबीन में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
जानकारी के मुकाबिक अमृतसर के तेज नगर चौक में रिश्तेदारों के बीच जमकर फायरिंग हुई। कहा जा रहा है कि एक समधी ने दूसरे समधी और उसके बेटे पर किसी बात पर हुई बहस के बाद गोलियां चला दी। घायलों को आस-पास रहने वाले लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां एक की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज नगर चौक में ही दोनों समधी आसपास रहते हैं। मृतक की पहचान दलजीत सिंह के तौर पर हुई है। मृतक के भाई गुरजीत सिंह ने बताया कि दलजीत सिंह ने तकरीबन 6 महीने पहले अपनी बेटी की शादी आरोपी संधू बिल्डिंग मटेरियल के मालिक हरजीत सिंह संधू के बेटे नवजोत सिंह के साथ की थी। दोनों परिवारों में कोई झगड़ा भी नहीं था। दोनों परिवार एक दूसरे से मिलते जुलते थे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
मृतक दलजीत व हरजीत के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। किसी को यह जानकारी नहीं कि झगड़ा किस बात को लेकर हुआ है। इसी बीच हरजीत सिंह ने अपनी रिवॉल्वर निकाली और अपने समधी दलजीत सिंह व उसके 18 साल के बेटे गुरप्रीत सिंह को गोलियां मार दी।
गली के अन्य लोगों ने बताया कि रात गोली चलने की आवाज सभी ने सुनी। इसके बाद मृतक की बेटी अपने ससुराल से भागते व चीखते हुए मायके गई और दलजीत सिंह को गोली लगने के बारे में बताया। गली में रहने वाले अन्य लोगों ने तुरंत बाप-बेटे को गाड़ी में बैठा श्री गुरु रामदास जी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दलजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया।