डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। आज देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 55,950 रुपये है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने की कीमत 59,950 रुपये है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
सोने की शुद्धता की पहचान के लिए आईएसओ द्वारा हॉल मार्क्स दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 अंकित है। ज्यादातर सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का भी इस्तेमाल करते हैं। एक कैरेट 24 से अधिक नहीं होता है, और कैरेट जितना अधिक होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा।
24 कैरेट सोना 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट सोना लगभग 91% शुद्ध होता है। आभूषण 22 कैरेट सोने को 9% अन्य धातुओं के साथ मिलाकर बनाया जाता है। हालांकि 24 कैरेट सोना खूबसूरत होता है, लेकिन इससे आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसीलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट सोना बेचते हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
सोना खरीदते समय लोगों को उसकी गुणवत्ता का ध्यान रखना चाहिए। ग्राहकों को हॉलमार्क का लोगो देखकर ही खरीदारी करनी चाहिए। हॉलमार्क गोल्ड एक सरकारी गारंटी है, हॉलमार्क का निर्धारण भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) करता है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, नियमों और विनियमों के तहत संचालित होती है।