डेली संवाद, नई दिल्ली। Single Girl Child Scholarship: सीबीएसई की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की राह देख रहीं स्टूडेंट्स के लिए अहम सूचना है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने को सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्राएं आधिकारिक सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अप्लाई कर सकते हैं।
ये मांगी है योग्यता
यह स्काॅलरशिप पाने की हकदार केवल वह छात्राएं हैं, जो सिंगल चाइल्ड हैं और सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में 11वीं या 12वीं में पढ़ रही हों और सीबीएसई स्कूल से ही 10वीं कक्षा में पहले पांच विषयों में 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हों। इसके अलावा, योग्यता से जुड़े अन्य डिटेल्स की जांच करने के लिए स्टूडेंट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
18 अक्टूबर, 2023 तक करें आवेदन
जारी सूचना के अनुसार, इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को 18 अक्टूबर, 2023 तक अप्लाई करने का मौका दिया जाएगा। इस डेट के बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि बोर्ड किसी भी ऑफ़लाइन आवेदन या दस्तावेजों की हार्ड कॉपी स्वीकार इस स्कॉलरशिप के लिए स्वीकार नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, ‘होमपेज पर’ लिंक पर जाएं और एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। अब इसके बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन पत्र पूरा करें। अब पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन पत्र डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।