डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में मशहूर रैस्टोरेंट कपल की बेडरूम वाली न्यूड वीडियो वायरल मामले में नया खुलासा हुआ है। बेडरूम की अंतरंग वीडियो किसी और ने नहीं, बल्कि खुद उन्होंने ही शूट किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वीडियो लड़की की बहुत ही नज़दीकी दोस्त ने वायरल की है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
पता चला है कि कपल को दोस्त द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था, और डील न होने पर अगले दिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई, जो अब आग की तरह फैल गई है। फिलहाल वायरल कपल द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी गई है।
आपको बता दें कि जालंधर शहर के मशहूर पिज्जा वाले एक कपल की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह शहर का वह कपल है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत शादी के बाद रेहड़ी से की थी। रेहड़ी एक गली के आगे लगती थी। लोगों को आपत्ति हुई कि रेहड़ी के आसपास बहुत भीड़ रहती है। जिससे उन्हें आने-जाने में परेशानी होती है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
अकसर अलग-अलग तरह की अपनी वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल कर सुर्खियां बटोरने वाला यह कपल गन कल्चर को प्रोमोट करने को लेकर भी चर्चा में आया था। तब भी इनका मामला थाने तक पहुंचा था और दोनों ने यह दुहाई देकर अपनी जान छुड़ाई थी के इनके हाथों में गन नकली थी। लेकिन विवादों के कारण ही प्रसिद्धी पाने वाला यह कपल कमाई में भी खूब कर गया और रेहड़ी से आलीशान दुकान में पहुंच गया।
विवादित कपल की जो अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह शादी के तुरंत बाद की है। इसमें महिला ने शादी का लाल चूड़ा पहना हुआ है और यह वीडियो ऐसा नहीं है कि किसी ने चोरी शूट की है। बल्कि दोनों ने अपनी मर्जी से बनाई हुई है। दोनों एक दूसरे से बातें कर वीडियो बना रहे हैं।