डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट में पंडाल सजा कर गणेश चतुर्थी परगणपति बप्पा का बड़ी ही धूमधाम के साथ स्वागत किया गया। डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा और प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता ने गणपति जी की स्थापना की।
टीचर्स और स्टाफ ने मिलकर गणपति जी की आरती की और बाद में सबको प्रसाद वितरित किया गया। टीचर्स ने विद्यार्थियों को इस दिन की महत्ता से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जब भी कोई भी शुभ कार्य हो तो सबसे पहले भगवान गणेश को ही याद किया जाता है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
उनके जीवन से जुड़ी लीलाओं के बारे में बताया और सबके जीवन में खुशियां भरने की कामना की। बच्चों और स्टाफ के सदस्यों ने मिलकर गणपति बप्पा मौर्या के जयकारे लगाए। आर्ट टीचर शिरके ने बहुत ही सुंदर तरीके से पंडाल को सजाया।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
मीनाक्षी मेहता ने कहा कि बच्चों को अपनी संस्कृति और विरासत के बारे में अवगत करवाने के लिए समय समय इस तरह कार्यक्रम आयोजित करना बहुत ही जरूरी है। इसके साथ ही इन कार्यकर्मों से हमारे आसपास सकारात्मक ऊर्जा भी महसूस होती है।
डिप्स चेन के एमडी तरविंदर सिंह ने सभी बच्चों को इको फ्रेंडी गणपति की स्थापना करने के लिए प्रेरित करते हुए स्टाफ के सभी सदस्यों को इस दिन की शुभकामनाएं दी।