डेली संवाद, बटाला। Punjab School Holiday: पंजाब में छुट्टी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि श्री गुरु नानक देव जी की शादी की सालगिरह के सिलसिले में बटाला सब-डिवीजन में पंजाब सरकार के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की गई है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर डाॅ. हिमांशु अग्रवाल ने शुक्रवार, 22 सितंबर को सब-डिवीजन बटाला में स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। उपायुक्त ने यह आदेश जारी करते हुए यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस दिन बैंक पहले की तरह खुले रहेंगे और बोर्ड/यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं पहले की तरह होंगी।