डेली संवाद, नई दिल्ली। Apple iOS 17: एपल आज अपने यूजर्स के लिए iOS 17 का फाइनल अपडेट रिलीज करने जा रहा है। नया सॉफ्टवेयर अपडेट दुनिया भर के आईफोन यूजर्स के लिए रिलीज हो रहा है। दरअसल, कंपनी ने iPhone 15 लॉन्च इवेंट के साथ ही iOS 17 के रिलीज डेट का खुलासा कर दिया था। इस एलान के मुताबिक, कंपनी 18 सितंबर यानी आज अपडेट को रिलीज करेगी।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
Apple iOS 17 को लेकर सबसे जरूरी सवाल यह है कि नया अपडेट रिलीज होने के बाद इसे कब तक डाउनलोड कर लेना चाहिए।Apple iOS 17 नए अपडेट के साथ यूजर्स को कई नए और बेहतरीन फीचर्स मिलने जा रहे हैं, ऐसे में यूजर्स बेसब्री से अपडेट को डाउनलोड करना चाहेंगे। अगर आप भी उन एपल यूजर्स में से हैं जो नए अपडेट के इंतजार में हैं तो आपको थोड़ा सब्र करने की सलाह दी जाती है।
Apple iOS 17 को क्यों करें कुछ समय रुक कर डाउनलोड
दरअसल, Apple iOS 17 को तुरंत डाउनलोड करने में किसी तरह के बग की संभावना हो सकती है। ऐसे में अगर आप कुछ समय रुक कर सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करते हैं तो बग के रिसॉल्व होने की संभावना रहेगी। दरअसल, पहले भी यूजर्स को नए अपडेट के साथ किसी तरह के बग की शिकायतें आईं थीं। ऐसे में शुरुआती रोलआउट के साथ सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की सलाह नहीं दी जाती है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
एपल नए सॉफ्टवेयर में किसी तरह के बग होने पर इसे कुछ समय में ही फिक्स कर लेता है। ऐसे में अगर आप नया अपडेट रिलीज होने के एक हफ्ते बाद नया अपडेट डाउनलोड करते हैं तो नए फीचर्स का ठीक तरह से इस्तेमाल कर सकेंगे।