डेली संवाद, नई दिल्ली। Tiger vs Pathaan Movie: हिंदी सिनेमा के दो मेगा सुपरस्टार के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें शाहरुख खान और सलमान खान का नाम टॉप पर शामिल होगा। इस साल आई डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ में इन दोनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
ऐसे में अगर आप सलमान और शाह रुख के फैन के तो ये खबर आपकी एक्साइटमेंट लेवल को हाई करने वाली है। इन दोनों स्टार्स की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की स्क्रिप्ट और शूटिंग से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ गया है।
‘टाइगर वर्सेज पठान’ की स्क्रिप्ट का काम हुआ पूरा
शाह रुख खान की फिल्म ‘पठान’ की सफलता के दौरान फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ का ऐलान किया था। यशराज फिल्म्स के बैनर तले इस धमाकेदार एक्शन फिल्म का निर्माण होना है।
जबिक ‘पठान’ और ‘वॉर’ जैसी शानदार फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इस यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स की अगली पेशकश की कमान संभालेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक ‘टाइगर वर्सेस पठान’ की स्क्रिप्ट का काम लगभग पूरा हो गया है। बताया जा रहा है कि सलमान खान और शाह रुख खान ने अपनी ओर से इस फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल कर लॉक कर दिया है।
इतना ही नहीं अपडेट ये भी मिला है कि अगले साल मार्च में जाकर ‘टाइगर वर्सेस पठान’ की शूटिंग को शुरू किया जा सकता है। जबकि इस मूवी से जुड़ी बेसिक तैयारियों का आरंभ आने वाले नवंबर से हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
अगर ऐसा वास्तव में तय समय अनुसार होता है तो कुछ वक्त बाद ही फैंस को सिनेमाघरों में ‘टाइगर वर्सेस पठान’ का धमाका देखने को मिल सकता है। बेशक फिल्म ‘पठान’ में सलमान खान का कैमियो रोल था, लेकिन फिल्म के सेकेंड हाफ में टाइगर की एंट्री ने धूम मचा दी और मूवी मेगा ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
दिवाली पर रिलीज होगी यशराज बैनर की अगली स्पाई थ्रिलर
इस साल ‘पठान’ की अपार सफलता के बाद अब आदित्य चोपड़ा के यशराज फिल्म्स बैनर तली बनी अगली स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ रिलीज के लिए तैयार है। हाल ही में सलमान खान ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया था।
गौर करें ‘टाइगर 3’ की रिलीज डेट की तरफ तो आने वाली दिवाली पर सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर ये मूवी रिलीज होगी।